JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, November 12, 2013

स्थैतिक नवीन निगरानी दल गठित

स्थैतिक नवीन निगरानी दल गठित

खंडवा (12 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के सुचारू संचालन हेतु निर्वाचन में अभ्यर्थियों के व्यय लेखें की निगरानी के संबंध में गठित स्थैतिक निगरानी दल को निरस्त कर नवीन दल गठित किया है।
नवीन दल अंतर्गत पंधाना पुलिस थाना के लिंगी फाटा कटीघाटी चैक पोस्ट पर उपवनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल बंशीलाल महाजन, खालवा पुलिस थाना के नागोतार चैक पोस्ट पर उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमंडल नत्थू ठाकुर, खालवा पुलिस थाना के ही दिदम्दा चेक पोस्ट पर उप वनक्षेपाल सामान्य वनमंडल राधेलाल सावनेर, छैगाॅंवमाखन पुलिस थाना के रोशियाफाटा कालमुखी चैक पोस्ट पर वनक्षेत्रपाल अनु.एवं विस्तार वृत खंडवा गोपाल बंधू, पिपलोद पुलिस थाना के बोरखेड़ा चैक पोस्ट पर वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमंडल रामचंद्र चैहान, किल्लौद पुलिस थाना के नांदियाखेड़ा चैक पोस्ट के उप वनक्षेत्रपाल सामान्य वनमंडल रज्जनसिंह भदौरिया, नर्मदानगर पुलिस थाना के पामाखेड़ी चैक पोस्ट पर उप वनक्षेत्रपाल सामान्य वनमंडल पूंजा पंवार, मांधाता पुलिस थाना के मोरटक्का फारेस्ट बेरियर चैक पोस्ट पर उप वनक्षेत्रपाल सामान्य वनमंडल गोपाल साली तथा धनगाॅंव पुलिस थाने के सुलगांव चैक पोस्ट पर पन्नालाल मालवीय उप वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमंडल को तैनात किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि उक्त नियुक्त प्रभारी चैक पोस्ट नाकों पर पैसा, शराब शस्त्र आदि की नियमित चैकिंग करेंगे, चेक पोस्ट प्रभारी अपनी सहायता के लिये अपने विभाग के अन्य कर्मचारी का सहयोग ले सकेंगे। सहायक कर्मचारी द्वारा किये गये किसी भी कार्य के लिये संबंधित प्रभारी का ही उत्तरदायित्व रहेगा। चेक पोस्ट प्रभारी अपने साथ व्हीडियोग्राफर की उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे।
क्रमांकः 44/2013/1205

No comments:

Post a Comment