JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, November 19, 2013

चैकिंग प्रभारी नियुक्त: मतदान सामग्री की करेंगे निगरानी

चैकिंग प्रभारी नियुक्त: मतदान सामग्री की करेंगे निगरानी
खंडवा (19 नवम्बर) -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये गठित मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को मतदान दलों से सामग्री जमा कराने के पूर्व मतपत्र लेखा 3 प्रतियों में, पीठासीन अधिकारी की डायरी, पी.एस.-5, पीठासीन अधिकारी की घोषणाएँ, दिखावटी मतदान का प्रमाण पत्र, विजिटर शीट तथा अन्य की चैकिंग के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।
विधानसभा मांधाता के चैकिंग प्रभारी:- मांधाता विधानसभा में सहायक प्राध्यापक एम.के.कुरील, वरिष्ठ व्याख्याता ए.के.शाक्यवार, प्राचार्य मंशाराम पटेल, प्राचार्य एस.एस.ठाकुर, व्याख्याता शेख मेहमूद, व्याख्याता एस.एन.पटेल, व्याख्याता सतीश श्रीवास्तव, व्याख्याता मुकेश वास्कले, प्राचार्य एस.आर.निगवाल तथा प्राचार्य शब्बीर बोहरा को चैकिंग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा हरसूद के चैकिंग प्रभारी:- हरसूद विधानसभा में सहायक प्राध्यापक एच.एल.मरावी, सहायक प्राध्यापक प्राचार्य एस.के.अर्सिया, प्राचार्य एम.एल.खनवे, व्याख्याता प्रदीप चैरे, सहायक प्राध्यापक एच.एस.जामोद, व्याख्याता आर.सी.शुक्ला, व्याख्याता व्ही.बी.एस.तोमर, सहायक प्राध्यापक डाॅ.व्हाय के शुक्ला, सहायक प्राध्यापक एम.एल.भोरगा तथा प्राचार्य ए.के.वर्मा को चैकिंग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा खंडवा के चैकिंग प्रभारी:- खंडवा विधानसभा में सहायक प्राध्यापक विवेक केशरे, प्राचार्य बी.जे.पाटिल, सहायक प्राध्यापक अनूप सक्सेना, वरिष्ठ व्याख्याता पी.सी.सोनी, सहायक प्राध्यापक डाॅ.सुनील गोयल, सहायक प्राध्यापक डाॅ.एस.एस.डाबर, प्राध्यापक डाॅ.आर.एस.सलूजा, वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ.उमेश अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक अविनाश दुबे तथा प्राचार्य दीपक ओझा को चैकिंग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा पंधाना के चैकिंग प्रभारी:- पंधाना विधानसभा में वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ.जे.के.बाथरी, प्राचार्य बी.एस.डाबर, सहायक प्राध्यापक कुलदीपसिंह फरे, प्राचार्य दिलीप कर्पे, प्राचार्य आर.के.सेन, सहायक प्राध्यापक शरद शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता केशव पाराशर, सहायक प्राध्यापक डाॅ.दीपक साबू, विभागाध्यक्ष एम.ओ.एम.पाॅलीटेक्निक काॅलेज डाॅ.एन.के.दीक्षित तथा वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ.मो.अयूब खान को चैकिंग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि उक्त अधिकारी 24 नवम्बर को प्रातः 8 बजे सामग्री वितरण स्थल ब.ई.सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा में अपनी उपस्थिति देंगे एवं 25 नवम्बर को शाम 5 बजे उक्त विद्यालय में निर्धारित संबंधित विधानसभा क्षेत्र के काउंटर पर उपस्थित होकर समस्त संबंधित विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों की सामग्री जमा होने तक अपना कार्य संपादित करेंगे।
क्रमांकः 76/2013/1237/वर्मा





No comments:

Post a Comment