JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, November 9, 2013

अभ्यार्थियों की स्टेडिंग कमेटी की बैठक 11 नवम्बर को

अभ्यार्थियों की स्टेडिंग कमेटी की बैठक 11 नवम्बर को


खंडवा (09 नवम्बर) - रिटर्निंग आॅफीसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के निर्देश पर अभ्यार्थियों की स्टेडिंग कमेटी की बैठक माननीय पे्रक्षक की उपस्थिति में 11 नवम्बर को दोपहर 4ः30 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद के कोर्ट रूम में आयोजित की जायेगी। बैठक में अभ्यार्थियों को निर्वाचन आयोग के सामान्य नियमों से एवं लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 में दिये गये भ्रष्ट आचरण और निर्वाचन अपराधों से संबंधित कानून की ओर ध्यान आकृष्ट किया जावेगा। आचार संहिता का पालन किये जाने बाबद् निर्देश, निर्वाचन व्यय लेखा संबंधित नियमों की जानकारी व अन्य निर्वाचन संबंधित आदेश, निर्देश नियमों की जानकारी दी जायेगी।
क्रमांकः 33/2013/1194

No comments:

Post a Comment