JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, November 8, 2013

मतदाता जागरूकता संदेशो का प्रचार-प्रसार करने के दिये निर्देश

मतदाता जागरूकता संदेशो का प्रचार-प्रसार करने के दिये निर्देश

खंडवा (08 नवम्बर) - राज्य स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी संजय सिंह बघेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी खंडवा अमित तोमर को निर्देश दिये है कि मतदाता जागरूकता अंतर्गत संदेश के स्टाम्प बनवाये जाये। दुकानों में वितरण तथा स्टाम्प एवं सीलों का उपयोग विक्रय किये गये सामान की कैरीबैग तथा रसीद पर किये जाने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही मतदाता जागरूकता संदेशों तथा स्टाम्प सीलों  का उपयोग शासकीय कार्यालयों में होने वाले पत्राचार में भी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं तक जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार हो सके।
क्रमांकः 24/2013/1185

No comments:

Post a Comment