जिले की चारों विधानसभाओं के लिये 230 माइक्रोआब्जर्बर नियुक्त
खंडवा (02 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना के लिये कुल 230 माइक्रोआब्जर्बर नियुक्त किये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिये 78, हरसूद विधानसभा के लिये 54, खंडवा विधानसभा के लिये 56 तथा पंधाना विधानसभा के लिये 42 इस प्रकार कुल 230 जिला अधिकारियों को विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये माइक्रोआब्जर्बर नियुक्त किया है।
क्रमांकः 07/2013/1168
खंडवा (02 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना के लिये कुल 230 माइक्रोआब्जर्बर नियुक्त किये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिये 78, हरसूद विधानसभा के लिये 54, खंडवा विधानसभा के लिये 56 तथा पंधाना विधानसभा के लिये 42 इस प्रकार कुल 230 जिला अधिकारियों को विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये माइक्रोआब्जर्बर नियुक्त किया है।
क्रमांकः 07/2013/1168
No comments:
Post a Comment