JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, November 2, 2013

खंडवा एवं पंधाना विधानसभा के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त

खंडवा एवं पंधाना विधानसभा के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त

खंडवा (02 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खंडवा में सेक्टर क्रमांक 11 पुलिस लाईन एरिया के लिये कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास संभाग क्रमांक 25 सी.एल.आरख को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये है। इस सेक्टर में कुल 13 मतदान केन्द्र सम्मिलित है।
वहीं सेक्टर क्रमांक 4 जावर के लिये सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी भूरेसिंह निगवाल को नियुक्त किया गया है। इस सेक्टर कुल में 9 मतदान केन्द्र सम्मिलित है। इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 6 टिटगाँव के लिये उप परियोजना संचालक सचिन जैन को नियुक्त किया गया है। जिनके सेक्टर में कुल 12 मतदान केन्द्र शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र पंधाना:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 178 के सेक्टर क्रमांक 7 डुल्हार के लिये प्रोगाम कोआडिनेटर  राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय खंडवा डी.के.वाणी को नियुक्त किया है। इस सेक्टर में कुल 13 मतदान केन्द्र शामिल है।
कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि निर्वाचन के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी संबंधित सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारियों व संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 2226161 पर भी अनिवार्यतः देंगे।
क्रमांकः 06/2013/1167


No comments:

Post a Comment