नाम निर्देशन के अंतिम दिन कुल 39 प्रपत्र हुए जमा
खंडवा (08 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 में नाम निर्देशन प्रपत्र जमा करने के अंतिम दिन आज जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना से कुल 39 नाम निर्देशन प्रपत्र भरे गये हैं। जिनमें मांधाता विधानसभा से 17 प्रपत्र, हरसूद विधानसभा से 12 प्रपत्र, खंडवा विधानसभा से 05 तथा पंधाना विधानसभा से 05 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यिर्थियों द्वारा भरे गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता (सामान्य) में भरे गये नाम निर्देशन:- मांधाता विधानसभा से नारायण चंदर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 02, लोकेन्द्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी से आज 01, नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से 02, गजेन्द्र कड़वाजी द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, रमेश गुलाबसिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी से 01, लक्ष्मीचंद गोविन्द ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, रामलाल गंगाराम निर्दलीय द्वारा 01, राजेश श्रवण निर्दलीय द्वारा 01, राजनारायणसिंह जसवंत सिंह द्वारा 02 प्रपत्र भरे जिसमें एक प्रपत्र इण्डियन नेशनल कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा गया। इसी प्रकार भागचंद जैन द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, विक्रम सिंह प्रहलाद सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी से 01, लक्ष्मण सिंह रघुराजसिंह द्वारा 2 प्रपत्र भरे गये जिसमें एक निर्दलीय तथा एक भारतीय जनता पार्टी से भरा गया तथा रामगोपाल चंपालाल द्वारा निर्दलीय 01 नाम निर्देशन प्रपत्र रिटर्निंग आॅफीसर मांधाता पी.के.बकावले के समक्ष दाखिल किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद (अजजा) में भरे गये नाम निर्देशन:- हरसूद विधानसभा क्षेत्र से आज सूरजभानु सोलंकी द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 03, विजय सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी से 01, भैय्यालाल निर्दलीय द्वारा 01, कुंवर विजय शाह द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय से कुल 03, रामसिंह देवड़ा निर्दलीय द्वारा 02, सोनाजी बाटु निर्दलीय द्वारा 01 तथा महेश मनुलाल निर्दलीय द्वारा 01 नाम निर्देशन प्रपत्र रिटर्निंग आॅफिसर हरसूद सुरेश चंद्र वर्मा के समक्ष दाखिल किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा (अजा) में भरे गये नाम निर्देशन:- विधानसभा खंडवा से आज रणधीर कैथवास द्वारा 2 नाम निर्देशन प्रपत्र भरे गये। जिसमें एक इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा एक निर्दलीय से भरा गया, देवेन्द्र वर्मा द्वारा 02 नामांकन पत्र भारतीय जनता पार्टी से तथा संतोष ढोलकवाला द्वारा 01 नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग आॅफीसर महेन्द्र सिंह कवचे के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना (अजजा) में भरे गये नाम निर्देशन:- पंधाना विधानसभा क्षेत्र से आज अंतिम दिन कलाबाई पति नंदुबारे द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, योगिता नवलसिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी से 02, नंदुबारे द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 तथा अनारसिंह वास्कले द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 01 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आॅफीसर पंधाना सुश्री जानकी यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। क्रमांकः 32/2013/1193
खंडवा (08 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 में नाम निर्देशन प्रपत्र जमा करने के अंतिम दिन आज जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना से कुल 39 नाम निर्देशन प्रपत्र भरे गये हैं। जिनमें मांधाता विधानसभा से 17 प्रपत्र, हरसूद विधानसभा से 12 प्रपत्र, खंडवा विधानसभा से 05 तथा पंधाना विधानसभा से 05 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यिर्थियों द्वारा भरे गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता (सामान्य) में भरे गये नाम निर्देशन:- मांधाता विधानसभा से नारायण चंदर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 02, लोकेन्द्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी से आज 01, नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से 02, गजेन्द्र कड़वाजी द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, रमेश गुलाबसिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी से 01, लक्ष्मीचंद गोविन्द ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, रामलाल गंगाराम निर्दलीय द्वारा 01, राजेश श्रवण निर्दलीय द्वारा 01, राजनारायणसिंह जसवंत सिंह द्वारा 02 प्रपत्र भरे जिसमें एक प्रपत्र इण्डियन नेशनल कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा गया। इसी प्रकार भागचंद जैन द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, विक्रम सिंह प्रहलाद सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी से 01, लक्ष्मण सिंह रघुराजसिंह द्वारा 2 प्रपत्र भरे गये जिसमें एक निर्दलीय तथा एक भारतीय जनता पार्टी से भरा गया तथा रामगोपाल चंपालाल द्वारा निर्दलीय 01 नाम निर्देशन प्रपत्र रिटर्निंग आॅफीसर मांधाता पी.के.बकावले के समक्ष दाखिल किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद (अजजा) में भरे गये नाम निर्देशन:- हरसूद विधानसभा क्षेत्र से आज सूरजभानु सोलंकी द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 03, विजय सिंह द्वारा बहुजन समाज पार्टी से 01, भैय्यालाल निर्दलीय द्वारा 01, कुंवर विजय शाह द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय से कुल 03, रामसिंह देवड़ा निर्दलीय द्वारा 02, सोनाजी बाटु निर्दलीय द्वारा 01 तथा महेश मनुलाल निर्दलीय द्वारा 01 नाम निर्देशन प्रपत्र रिटर्निंग आॅफिसर हरसूद सुरेश चंद्र वर्मा के समक्ष दाखिल किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा (अजा) में भरे गये नाम निर्देशन:- विधानसभा खंडवा से आज रणधीर कैथवास द्वारा 2 नाम निर्देशन प्रपत्र भरे गये। जिसमें एक इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा एक निर्दलीय से भरा गया, देवेन्द्र वर्मा द्वारा 02 नामांकन पत्र भारतीय जनता पार्टी से तथा संतोष ढोलकवाला द्वारा 01 नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग आॅफीसर महेन्द्र सिंह कवचे के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना (अजजा) में भरे गये नाम निर्देशन:- पंधाना विधानसभा क्षेत्र से आज अंतिम दिन कलाबाई पति नंदुबारे द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01, योगिता नवलसिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी से 02, नंदुबारे द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 तथा अनारसिंह वास्कले द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 01 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आॅफीसर पंधाना सुश्री जानकी यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। क्रमांकः 32/2013/1193
No comments:
Post a Comment