JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, November 8, 2013

राज्य स्तर पर पेड न्यूज की पहचान कर रही सी-डेक

राज्य स्तर पर पेड न्यूज की पहचान कर रही सी-डेक

खंडवा -(8 अक्टूबर 2013) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी)  का गठन किया गया है। यह समिति 24 घण्टे कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तर पर जिला मुख्यालय पर यह समिति गठित की गई है। एमसीएमसी स्व-प्रेरणा से पेड न्यूज तथा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन को चिन्हांकित कर रही हैं। जिला स्तर पर समिति पेड न्यूज से संबंधित अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत कर रही हैं।
पुणे की सी-डेक अंग्रेजी, हिन्दी वेबसाइट, राजनैतिक दलों की वेबसाइट एवं अन्य निर्देशित वेबसाइटों को नियमित रूप से देख रही है तथा पेड न्यूज एवं एमसीएमसी के प्रकरणों को चिन्हित कर ऑनलाईन उपलब्ध करवा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रातः 9 बजे एमसीएमसी एवं सी-डेक अपनी रिपोर्ट सौंप रही है। सभी 51 जिला निर्वाचन अधिकारी को सी-डेक द्वारा यूजर पासवर्ड दिए गए हैं। उन्हें ऑनलाईन चिन्हित न्यूज एवं पेपर कटिंग को देखने की सुविधा दी गयी है।
क्रमांकः 31/2013/1192

No comments:

Post a Comment