JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, November 6, 2013

नाम निर्देशन पत्र 8 नवम्बर तक होंगे परिदत्त

नाम निर्देशन पत्र 8 नवम्बर तक होंगे परिदत्त

खंडवा (05 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त रिटर्निंग आॅफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर को निर्देश दिये है कि अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन पत्र 8 नवम्बर दिन शुक्रवार तक अपरान्ह 3 बजे के पहले तक परिदत्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी कोर्ट रूम जिला खंडवा में दिनांक 9 नवम्बर दिन शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे तक लिये जायेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने बताया है कि अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्तापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग आॅफिसर में से किसी को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना के अनुविभागीय अधिकारी कोर्ट रूम खंडवा में 11 नवम्बर दिन सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे और शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा।
क्रमांकः 09/2013/1170

No comments:

Post a Comment