JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, November 8, 2013

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पुनासा में

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पुनासा में

खंडवा (08 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता के रिटर्निंग आॅफीसर पी.के.बकावले से प्राप्त जानकारी के अनुसार मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद शंकरसिंह गत् दिवस विधानसभा क्षेत्र मांधाता आ गये हैं। प्रेक्षक विनोद शंकरसिंह का निवास वी.आई.पी. रेस्ट हाउस रूम नंबर 108 नर्मदानगर रहेगा। संपर्क हेतु दूरभाष क्रमांक 07323-288013 तथा मोबाईल नंबर 9431392298 है। माननीय प्रेक्षक महोदय से मिलने का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी कोर्टरूम पुनासा रहेगा।
क्रमांकः 26/2013/1187

No comments:

Post a Comment