JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, November 8, 2013

खंडवा विधानसभा में की गई सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ की व्यवस्था: सौंपे दायित्व

खंडवा विधानसभा में की गई सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ की व्यवस्था: सौंपे दायित्व

खंडवा (08 नवम्बर) - रिटर्निंग आॅफीसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा अजा महेन्द्र सिंह कवचे से प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा विधानसभा में सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ की व्यवस्था की गई है। जिसमें विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों को विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदाय करने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त करने तथा जारी की गई अनुमति प्रदाय करने हेतु दिनेश अत्रे सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय खंडवा की ड्यूटी भी लगा दी गई है। उक्त नियुक्त कर्मचारी द्वारा उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों द्वारा प्रस्तुत आवेदन जाॅंच उपरांत प्राप्त कर रिटर्निंग आॅफीसर महेन्द्र सिंह कवचे के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा जारी अनुमति प्रदाय कर उसका संधारण करेंगे।
क्रमांकः 28/2013/1189

No comments:

Post a Comment