आज चारों विधानसभा से कुल तेरह अभ्यर्थियों ने किया नाम निर्देषन प्रस्तुत
खंडवा (07 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये आज जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना से कुल 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किये हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद अजजा में आज 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किये हैं। जिनमें विजयसिंह पिता रामसिंह पता ग्राम फेपरी सरकार तहसील खालवा ने बहुजन समाज पार्टी से, भैयालाल पिता राजाराम पता मकान नंबर 172/4 ग्राम ढकोची रैय्यत तहसील खालवा जिला खंडवा द्वारा निर्दलीय तथा वंदना पति गेंदालाल पता मकान नंबर 6 चंद्रनगर कलेक्टर निवास के पीछे खंडवा ने भी निर्दलीय से अपना नाम निर्देषन रिटर्निंग आॅफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया है।
इसी प्रकार से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना अजजा में भी आज 3 नाम निर्देशन प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमें नंदू बारे पिता नत्थु बारे पता 1106/ख/वार्ड क्रमांक 11, कंडी मोहल्ला, पंधाना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से तथा शंकर मोरे पिता दरियावसिंग पता एच.आई.जी.-6 किशोर नगर, खंडवा द्वारा बहुजन समाज पार्टी से ही दो नाम निर्देशन रिटर्निंग आॅफिसर सुश्री जानकी यादव के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा अजा में आज 3 नाम निर्देशन प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमें दिनेश पिता शिवप्रसाद पता 42, ग्राम निशानिया माल तहसील हरसूद जिला खंडवा ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। मोहन ढाकसे पिता बावराजी मकान नंबर 56, ग्राम रोशनाई तहसील एवं जिला खंडवा द्वारा आज दोबारा से इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से तथा संतोष पिता आंेकार पता शैय्यद ईबादत अली मार्ग, खंडवा द्वारा निर्दलीय ने अपना नाम निर्देशन खंडवा विधानसभा के रिटर्निंग आॅफीसर महेन्द्र सिंह कवचे के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। खंडवा विधानसभा में अब तक कुल 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता सामान्य से आज 7 नवम्बर को 4 नाम निर्देशन प्रपत्र भरे गये। जिनमें लोकेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से आज दोबारा नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया। वहीं दशरथ पटेल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्याम यादव ने भी इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा राजेश मेहताब ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नाम निर्देशन संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर के समक्ष प्रस्तुत किया है।
क्रमांकः 23/2013/1184
खंडवा (07 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये आज जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना से कुल 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किये हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद अजजा में आज 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किये हैं। जिनमें विजयसिंह पिता रामसिंह पता ग्राम फेपरी सरकार तहसील खालवा ने बहुजन समाज पार्टी से, भैयालाल पिता राजाराम पता मकान नंबर 172/4 ग्राम ढकोची रैय्यत तहसील खालवा जिला खंडवा द्वारा निर्दलीय तथा वंदना पति गेंदालाल पता मकान नंबर 6 चंद्रनगर कलेक्टर निवास के पीछे खंडवा ने भी निर्दलीय से अपना नाम निर्देषन रिटर्निंग आॅफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया है।
इसी प्रकार से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना अजजा में भी आज 3 नाम निर्देशन प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमें नंदू बारे पिता नत्थु बारे पता 1106/ख/वार्ड क्रमांक 11, कंडी मोहल्ला, पंधाना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से तथा शंकर मोरे पिता दरियावसिंग पता एच.आई.जी.-6 किशोर नगर, खंडवा द्वारा बहुजन समाज पार्टी से ही दो नाम निर्देशन रिटर्निंग आॅफिसर सुश्री जानकी यादव के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा अजा में आज 3 नाम निर्देशन प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमें दिनेश पिता शिवप्रसाद पता 42, ग्राम निशानिया माल तहसील हरसूद जिला खंडवा ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। मोहन ढाकसे पिता बावराजी मकान नंबर 56, ग्राम रोशनाई तहसील एवं जिला खंडवा द्वारा आज दोबारा से इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से तथा संतोष पिता आंेकार पता शैय्यद ईबादत अली मार्ग, खंडवा द्वारा निर्दलीय ने अपना नाम निर्देशन खंडवा विधानसभा के रिटर्निंग आॅफीसर महेन्द्र सिंह कवचे के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। खंडवा विधानसभा में अब तक कुल 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता सामान्य से आज 7 नवम्बर को 4 नाम निर्देशन प्रपत्र भरे गये। जिनमें लोकेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से आज दोबारा नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया। वहीं दशरथ पटेल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, श्याम यादव ने भी इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा राजेश मेहताब ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नाम निर्देशन संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर के समक्ष प्रस्तुत किया है।
क्रमांकः 23/2013/1184
No comments:
Post a Comment