JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, November 7, 2013

अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की जानकारी अब आॅनलाईन

अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की जानकारी अब आॅनलाईन 

खंडवा (07 नवम्बर) - अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की जानकारी अब आॅनलाईन भी प्राप्त की जा सकती है। समस्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिये तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की जानकारी मालूम करने के लिये चुनाव आयोग द्वारा वेबसाईट का निर्माण किया गया है। वेबसाईट की लिंक है mpsc.mp.nic.in/elect-nomi/view_affidavit.aspx इस लिंक पर आमजन खंडवा जिले के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment