JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, November 7, 2013

सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

प्रकोष्ठ के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर होगी अनुमतियों से संबंधित समस्त जानकारी
खंडवा (07 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने सभी विधानसभा क्षेत्रों मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों को अनुमति देने हेतु सिंगल विण्डों की व्यवस्था के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित कर तत्काल कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायें। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ की व्यवस्था करें तथा किस-किस तरह की अनुमतियाॅं उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलों को लेना होती है या होगी, इसकी जानकारी का बड़ा नोटिस बोर्ड कक्ष के बाहर सहज दृश्य स्थान पर लगाया जाये। अनुमतियाॅं कौन-कौन सी किस-किस के द्वारा दी जावेगी उसका फार्म, प्रक्रिया क्या है, वह भी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ में सक्षम व्यक्ति जो ट्रेन्ड हो उन्हें आवेदन लेने के लिये रखा जावे। प्रकोष्ठ में पर्याप्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, टाईपिस्ट, फोटोकाॅपी, फैक्स, मेल की व्यवस्था भी की जावे। जिन-जिन पदाधिकारियों की अनुमति देनी होती है, उन पदाधिकारियों के एक-एक व्यक्ति आवेदन लेने के लिये सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ में अनिवार्य रूप से बैंठे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने प्रकोष्ठ में बैठने वाले व्यक्तियों के नाम बाहर बोर्ड मे ंप्रदर्शित करने तथा आवेदन लेकर आवेदन प्राप्त होने पर उनका निराकरण तुरंत यथाशीघ्र एक दिन में किया जाकर अनुमति देने या नहीं देने के निर्णय से आवेदक को अवगत कराया जाने के निर्देश दिये हैं। आवेदन लेते समय आवेदक का मोबाईल नंबर, मेल आई.डी. भी प्राप्त कर ली जावे ताकि सूचना देने में आसानी हो। प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही किस-किस को अनुमति दी गई, किस-किस की निरस्त हुई इसकी रिपोर्ट भी रिटर्निंग आॅफिसर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जावेगी।
क्रमांकः 20/2013/1181

No comments:

Post a Comment