JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, November 6, 2013

Nota का डिजाइन तय विधानसभा चुनाव में गुलाबी रंग में आयताकार होगा

Nota का डिजाइन तय विधानसभा चुनाव में गुलाबी रंग में आयताकार होगा

खंडवा (05 नवम्बर) - भारत निर्वाचन आयोग ने मतपत्र में पहली बार इस्तेमाल किये जा रहे उपर्युक्त में से कोई नहीं Nota के लिए डिजाइन तय कर लिया है। आयोग द्वारा अनुमोदित Nota का चित्रण एक गोल किनारों वाला आयताकार है, जिसकी पृष्ठभूमि काली है। इसमें अंग्रेजी के केपिटल अक्षर में छव्ज्। लिखा होगा। विधानसभा निर्वाचन के मामले में चूंकि मत पत्र गुलाबी रंग का होता है इसीलिए Nota शब्द को गुलाबी रंग में केपिटल अक्षर में लिखा जायेगा। संसदीय निर्वाचन में जहाँ मतपत्र सफेद रंग का होता है तो वहाँ Nota शब्द को सफेद रंग में अंग्रेजी के केपिटल अक्षरों में लिखा जायेगा।
Nota का चित्रण अंतिम पैनल में उपर्युक्त में से कोई नहीं के बाद किया जायेगा अर्थात उपर्युक्त में से कोई नहीं Nota । नोटा का चित्रण सभी निर्वाचन क्षेत्रों में एक समान होगा, चाहे उस निर्वाचन क्षेत्र के मतपत्र की भाषा कोई भी हो। परंतु ‘उपर्युक्त में से कोई नहीं’ शब्द उसी भाषा में मुद्रित होंगे, जिसमें मतपत्र मुद्रित हुए हैं। जहाँ मतपत्र एक से अधिक भाषाओं में मुद्रित हैं वहाँ ‘उपुर्यक्त में से कोई नहीं’ शब्दों का अनुवादित रूप उन सभी भाषाओं में मुद्रित किया जायेगा, परंतु Nota का मुद्रण इस प्रकार होगा कि वह ‘उपर्युक्त में से कोई नहीं’ के अन्य सभी भाषायी रूपों के सामने एक समान चित्रण के रूप में दिखाई दे।
क्रमांकः 12/2013/1173

No comments:

Post a Comment