JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 27, 2014

मध्यप्रदेश में पच्चीस हजार से अधिक सर्विस व¨टर करेंगे मतदान खंडवा जिले से मतदान करने वाले हैं 110 सर्विस वोटर

मध्यप्रदेश में पच्चीस हजार से अधिक सर्विस व¨टर करेंगे मतदान
खंडवा जिले से मतदान करने वाले हैं 110 सर्विस वोटर
 


खंडवा (27 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में आगामी ल¨कसभा निर्वाचन में 25 हजार 453 सर्विस व¨टर मतदान करेंगे। वहीं खंडवा जिले में 110 सर्विस वोटर है। इसी प्रकार बुरहानपुर में 136, खरग¨न में 194 तथा देवास में 643 सर्विस वोटर हैं जो की 24 अप्रैल को मतदान करेंगे। यह वह सर्विस व¨टर वे हैं, ज¨ मध्यप्रदेश राज्य के बाहर अन्य स्थान¨ं पर सशó बल या सेना में तैनात हैं। सर्विस व¨टर में वे शामिल है ज¨ सशó बल के सदस्य, ऐसे बल¨ं के सदस्य जिन पर सेना अधिनियम 1950 के उपबंध उपांतरण¨ं सहित या रहित लागू किये गये है, राज्य के सशó पुलिस बल के सदस्य ज¨ राज्य से बाहर सेवा कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति ज¨ भारत सरकार के अधीन देश के बाहर किसी पद पर निय¨जित हैं। 
                      चुनाव में मतदान के लिए सभी सर्विस व¨टर क¨ डाक मतपत्र भेजे जायेंगे, जिनके नाम निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग में शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी सर्विस व¨टर के लिए डाक मतपत्र¨ं की छपाई तथा बाद में उसे भेजने का प्रबंध करेंगे। विदेश¨ं में सेवा निय¨जित मतदाताअ¨ं क¨ डाक-मतपत्र हवाई डाक द्वारा भेजे जायेंगे। 
क्रमांक: 148/2014/506/वर्मा 

No comments:

Post a Comment