JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, March 29, 2014

स्थैतिक निगरानी दल का किया गठन कुल 6 चेक पोस्ट पर पैसा, शराब, शस्त्र समेत अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की करेंगे निगरानी प्रत्येक चेक पोस्ट के लिये प्रथम-द्वितीय-तृतीय तीन-तीन टीमें की तैयार हर टीम के साथ होगा संबंधित थाने का पुलिस बल एवं व्हीडियोग्राफर

स्थैतिक निगरानी दल का किया गठन
कुल 6 चेक पोस्ट पर पैसा, शराब, शस्त्र समेत अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की करेंगे निगरानी
प्रत्येक चेक पोस्ट के लिये प्रथम-द्वितीय-तृतीय तीन-तीन टीमें की तैयार
हर टीम के साथ होगा संबंधित थाने का पुलिस बल एवं व्हीडियोग्राफर


खंडवा (29 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के सुचारू संचालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया है। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले के 6 चेक पोस्ट नाकों पर पैसा, शराब, शस्त्र समेत अभ्यर्थियों के व्यय लेखें की निगरानी के संबंध में स्थैतिक निगरानी दल का गठन करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। साथ ही प्रत्येक चेक पोस्ट के लिये अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीन-तीन टीमें तैयार की गई है। जो कि 8-8 घण्टे के समयचक्र अनुसार अपनी सेवाएँ देंगे। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय एवं सहयोग से समयावधि में पूर्ण करेंगे तथा प्रतिदिवस की कार्यवाही से अकाउंटिंग टीम को अनिवार्य रूप से अवगत करायेंगे। कलेक्टर श्री दुबे ने बताया है कि स्थैतिक निगरानी दल की प्रत्येक टीम के साथ संबंधित थाने का पुलिस एवं व्हीडियोग्राफर भी मौजूद रहेगा।
खालवा थाना अंतर्गत नागोतार चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  खालवा थाना के नागोतार चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा नत्थु ठाकुर तथा सहायक ग्रेड-3 इंदरसिंह सोलंकी को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा बापू श्रवण पाटिल तथा जनपद पंचायत खालवा के सहायक अध्यापक भाविसिंह चैहान को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा नंदलाल चैहान तथा जनपद पंचायत खालवा के संविदा शाला शिक्षक ग्रेड-3 रामचंद्र साईचर को नियुक्त किया है।
पंधाना थाना अंतर्गत डुलारफाटा चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  पंधाना थाना के डुलारफाटा चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा ताराचंद्र कर्मा तथा सहायक ग्रेड-3 कावेर वनमण्डल खंडवा संदीप अत्रे को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा भीमसिंह सिसोदिया तथा म.प्र.प.प.वि.वि.कं.लि. पंधाना कार्यालय सहायक ग्रेड 3 जगदीश सावनेर को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा शंकर सिंह कनेश तथा म.प्र.प.प.वि.वि.कं.लि. पंधाना कार्यालय सहायक ग्रेड 3 श्यामलाल विश्वकर्मा को नियुक्त किया है।
नर्मदानगर थाना अंतर्गत पामाखेड़ी चैक पोस्ट के लिये गठित दल:- नर्मदानगर थाना के पामाखेड़ी चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा पूंजा पंवार तथा प्रा.शा.मा.वि.ओंकारेश्वर अध्यापक संजय राठौर को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा अजय शर्मा तथा समयपाल कार्यपालन यंत्री एन.व्ही.डी.ए. संभाग क्रमांक 25 नर्मदानगर कन्हैयालाल सावनेर को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा गोपाल साली तथा अध्यापक शा.मा.वि.आशापुर महेश कुशवाह को नियुक्त किया है।
मांधाता थाना अंतर्गत मोरटक्का फारेस्ट बेरियर चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  मांधाता थाना के मोरटक्का फारेस्ट बेरयिर चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा सत्यदेवसिंह बनाफर तथा अध्यापक प्रा.शा.मा.वि.ओंकारेश्वर दुर्गाराम बिरला को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा ईश्वर सिन्दे तथा परिचारक उपसंचालक पशुपालन खंडवा नन्नू मंगल को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा अनिल सरमण्डल तथा प्रा.शाल.उच्च.मा.वि.ओंकारेश्वर प्रकाश भोर्यलाय को नियुक्त किया है।
हरसूद थाना अंतर्गत आशापुर चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  हरसूद थाना के आशापुर चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा पन्नालाल मालवीय तथा सामान्य वनमण्डल सहायक ग्रेड-3 अनिल उपाध्याय को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा बलवीरसिंह कुशवाह तथा अध्यापक शा.उ.मा.वि. आशापुर प्रदीप महाले को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उप वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा राधेलाल सावनेर तथा अध्यापक शा.उ.मा.वि.आशापुर ब्रजराजसिंह दंडोतिया को नियुक्त किया है।
मोघट रोड़ थाना अंतर्गत पदमनगर चैक पोस्ट के लिये गठित दल:- मोघटरोड़ थाना के पदमनगर चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उत्पादन वनमण्डल खंडवा के वनक्षेत्रपाल डी.एस.खनूजा तथा सहायक ग्रेड-3 नवलसिंह दरश्मिा को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उत्पादन वनमण्डल खंडवा उपवनक्षेत्रपाल दुर्गाप्रसाद सोलंकी तथा सहायक ग्रेड-3 पुनमचंद बडारिया को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में वनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा अभ्यराजसिंह बघेल तथा सहायक ग्रेड-3 नरेन्द्र कुमार पटेल को नियुक्त किया है।
क्रमांक: 164/2014/522/वर्मा

No comments:

Post a Comment