JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, March 29, 2014

मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में सेक्टर आॅफिसर क¨ निर्देश

मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में सेक्टर आॅफिसर क¨ निर्देश


खंडवा (29 मार्च, 2014) - निर्वाचन आय¨ग ने प्रदेश में तीन चरण¨ं में ह¨ने वाले मतदान के लिये सभी बीएलअ¨ (बूथ लेबल आॅफिसर) के माध्यम से मतदान दिवस के 5 दिन पूर्व फ¨ट¨युक्त मतदाता पर्ची वितरित करवाने का निर्णय लिया है। सेक्टर आॅफिसर क¨ मतदाता पर्ची के वितरण की रेण्डमली जाँच करवानी ह¨गी कि मतदाता पर्ची के वितरण का कार्य आय¨ग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। 
                  सेक्टर आॅफिसर बीएलअ¨ के रजिस्टर क¨ चेक करेगा कि बीएलअ¨ द्वारा सभी मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया है अ©र उसमें मतदाता के हस्ताक्षर हैं अथवा नहीं। बीएलअ¨ द्वारा एक सूची तैयार की जायेगी, जिसमें अवितरित मतदाता पर्ची की सूची तैयार की जायेगी। इस सूची क¨ निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमाणित करेंगे। मतदान केन्द्र के नजदीक मतदाता सहायता केन्द्र बनाया जायेगा, जहाँ संबंधित क्षेत्र के मतदाता क¨ जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान की जायेगी। आय¨ग ने सहायता केन्द्र पर लेक्स लगवाने के लिये भी कहा है।                 
  क्रमांक: 168/2014/526/वर्मा

No comments:

Post a Comment