JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, March 28, 2014

वी.एस.टी., लेखा टीम एवं उड़नदस्ता दल में किया आंशिक संशोधन

वी.एस.टी., लेखा टीम एवं उड़नदस्ता दल में किया आंशिक संशोधन


खंडवा (28 मार्च, 2014) - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल द्वारा वी.एस.टी. लेखा टीम एवं उड़नदस्ता दल में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में आंशिक संशोधन किया गया है। श्री बघेल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में लड़ने वाले अभ्यर्थियों की आमसभा एवं अन्य कार्य की वीडियोग्राफी के लिये वी.एस.टी. ;टपकमव ैंतअमसपमदबम ज्मंउद्ध वी.एस.टी. में किये गये गठन में आंशिक संशोधन करते हुए उपयंत्री एन.व्ही.डी.ए. नर्मदा संभाग क्रमांक 25 अशोक कुमार खत्रे तथा सहायक ग्रेड 3 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा को शामिल किया गया है। 
इसके साथ ही श्री बघेल द्वारा अभ्यर्थियों के व्यय लेखे के संधारण के लिये जिला स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित लेखा टीम में संधोधन करते हुए 176-हरसूद विधानसभा में लेखापाल वनमंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल खंडवा विजय कुमार गुप्ता तथा सहायक ग्रेड-3 सहायक आयुक्त आदिवाासी विकास विभाग खालवा अनिल पारे को नियुक्त किया है। वहीं 177-खंडवा विधानसभा में लेखापाल वनमंडलाधिकारी सामान्य वनमंडल खंडवा कमलेश प्रसाद डाले तथा सहायक ग्रेड-3 वाणिज्यिक कर विभाग राजेश यादव को टीम में शामिल किया है। 
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बघेल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय की निगरानी के तहत् गठित उड़नदस्ता दल में भी आंशिक संधोधन किया गया है। श्री बघेल द्वारा 175-मांधाता में उड़नदस्ता दल की द्वितीय टीम में अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डलाधिकारी उत्पादन पुनासा कैलाश भदकारे तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत हरसूद (बलड़ी) यू.एस.पंवार को शामिल किया गया है। श्री बघेल ने 176 हरसूद की प्रथम दल में अनुविभागीय अधिकारी सामान्य वनमण्डल पूर्व कालीभीत हरसूद डी.एल.डोडवे तथा एन.एम.आर. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद जी.एस.यादव को भर्ती किया है। इसके साथ ही हरसूद विधानसभा की द्वितीय उड़नदस्ता टीम में वनक्षेत्रपाल सामान्य वनमंडल खंडवा विजय सिंह मौर्य तथा सहायक ग्रेड-3 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरसूद रितेश उपाध्याय को दल में सम्मिलित किया है। 
श्री बघेल ने निर्देश दिये है कि नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का निवर्हन आपसी समन्वय एवं सहयोग से समयावधि में पूर्ण करेंगे। साथ ही प्रतिदिवस की कार्यवाही से व्यय लेखा नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से अवगत करायेंगे। 
क्रमांक: 161/2014/519/वर्मा

No comments:

Post a Comment