JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, March 28, 2014

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा 29 मार्च को समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर सूचना का प्रकाशन करने के दिये निर्देश 5 अप्रैल तक जमा किये जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा 29 मार्च को
समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर सूचना का प्रकाशन करने के दिये निर्देश
5 अप्रैल तक जमा किये जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र 


खंडवा (28 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के नियम 3 के अनुसार प्रारूप-1 में निर्वाचन की सूचना हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा की एक-एक प्रति का प्रकाशन 29 मार्च, 2014 को पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। 
रिटर्निंग आॅफिसर 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नीरज दुबे ने इस संदर्भ में सी.ई.ओ. जिला पंचायत डी.आर.डी.ए. खंडवा, समस्त तहसीलदारों, समस्त सी.ई.ओ. जनपद पंचायतों को निर्देश दिये है कि वे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील कार्यालय, जिला पंचायत, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, कृषि उपज मंडी समिति तथा समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में 29 मार्च को निर्धारित समय पूर्वान्ह 11 बजे अनिवार्यतः प्रकाशित करते हुए पालन प्रतिवेदन उसी दिन 29 मार्च, 2014 को अपरान्ह तक ईमेल के माध्यम से भेजेंगे। 
निर्वाचन की सूचना में निहित प्रदत्त बिंदु:-
§ 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है। 
§ नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आॅफिसर को या महेन्द्र सिंह कवचे, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा दिनांक 5 अप्रैल, 2014 शनिवार से अपश्चात् लोक अवकाश दिन से भिन्न किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच कलेक्टर कोर्ट रूम, खंडवा में परिदत्त किये जा सकेंगे।
§ नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोत्तर स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। 
§ नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिये कलेक्टर कोर्ट रूम, खंडवा में दिनांक 7 अप्रैल, 2014 सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे लिये जायेंगे। 
§ अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, रिटर्निंग आॅफिसर या सहायक रिटर्निंग आॅफिसर में से किसी को उसके कार्यालय कलेक्टर कोर्ट रूम ख्ंाडवा में दिनांक 9 अप्रैल, 2014 बुधवार को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। 
§ निर्वाचन लड़े जाने की दशा में दिनांक 24 अप्रैल, 2014 गुरूवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच मतदान होगा। 
क्रमांक: 156/2014/514/वर्मा

No comments:

Post a Comment