JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 27, 2014

इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के विज्ञापन¨ं का प्रमाणीकरण प्रक्रिया में किया गया संश¨धन

इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के विज्ञापन¨ं का प्रमाणीकरण
प्रक्रिया में किया गया संश¨धन


खंडवा (27 मार्च, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर राजनैतिक दल¨ं के विज्ञापन¨ं के प्रमाणीकरण के नियम में संश¨धन किया है। संश¨धन के अनुसार राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर दिये जाने वाले विज्ञापन¨ं के प्रमाणीकरण के आवेदन के साथ विज्ञापन की स्क्रिप्ट (ट्रांस-स्क्रिप्ट) दे सकते हैं। उसके इलेक्ट्राॅनिक रूप क¨ अंतिम प्रमाणीकरण के बाद प्रस्तुत किया जा सकता है। 
पूर्व में विज्ञापन के प्रसारण के पूर्व कम से कम 3 दिन पहले इलेक्ट्राॅनिक विज्ञापन एवं विज्ञापन की ट्रांस-स्क्रिप्ट देना ह¨ती थी। टेलीविजन चैनल¨ं, केबल नेटवर्क, एफएम सहित रेडिय¨, सिनेमा हाल, सार्वजनिक स्थान¨ं पर इलेक्ट्राॅनिक डिसप्ले-ब¨र्ड एवं इंटरनेट पर विज्ञापन दिये जाने के पूर्व प्रमाणीकरण के लिये जिला एवं राज्य-स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया। 
क्रमांक: 155/2014/513/वर्मा

No comments:

Post a Comment