JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, March 29, 2014

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति खण्डवा की बैठक संपन्न प्रभारी अधिकारी ने दिये सख्त माॅनिटरिंग के निर्देश सभी संचार माध्यमों पर रखेंगे पैनी नजर

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति खण्डवा की बैठक संपन्न
प्रभारी अधिकारी ने दिये सख्त माॅनिटरिंग के निर्देश
सभी संचार माध्यमों पर रखेंगे पैनी नजर







खंडवा (29 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन-2014 के संबंध में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति खण्डवा की बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का कार्य समिति के प्रभारी अधिकारी सुनिल वर्मा की देखरेख में संपादित किया जा रहा है। बैठक में एम.सी.एम.सी. के प्रभारी अधिकारी श्री वर्मा द्वारा व्यवस्था में लगे हुए सभी नोडल अधिकारी व कर्मचारी को अपना-अपना दायित्व निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करने के लिए कहा गया है। प्रिन्ट मीडिया की जवाबदारी मीडिया आॅफिसर स्वास्थ्य विभाग वी.एस.मण्डलोई को दी गयी। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की जवाबदारी मीडिया आॅफिसर जिला पंचायत अभिषेक तिवारी खण्डवा को दी गई। संपूर्ण पत्राचार व्यवस्था का दायित्व जिला प्रबंधक लोक सेवा खण्डवा शैलेन्द्र जादम को सौपा है। साथ ही सोषल मीडिया के लिये भी अलग कक्ष बनाकर कम्प्युटर के माध्यम से फेसबुक पर निगरानी रखी जा रही है। सभी कार्यों के लिये तीन शीट में कर्मचारियों की 24 घंटे निगरानी हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक में नोडल अधिकारियांे के अलावा दीपक दुबे, धर्मेन्द्रसिंह पंवार, अमन कष्यप, शैलेन्द्र यादव, दीपक बहेरिया एवं समस्त एम0सी0एम0सी0 समिति मंे संलग्न कर्मचारी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                        क्रमांक: 166/2014/524/वर्मा

No comments:

Post a Comment