JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, March 29, 2014

मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य निर्धारित

मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य निर्धारित


खंडवा (29 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग के ज्ञापन अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली वर्ष 2014 एवं मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य प्रति पृष्ठ रूपये एक की दर से निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार मांधाता विधानसभा में मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 7638 एवं सेट का मूल्य 7638 रूपये, वहीं हरसूद विधानसभा में 7957 मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या के पूर्ण सेट का मूल्य 7957 रूपये, इसी प्रकार विधानसभा खंडवा के मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 9768 एवं एक पूर्ण सेट का मूल्य 9768 रूपये तथा पंधाना विधानसभा में मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 8523 एवं एक पूर्ण सेट का मूल्य 8523 रूपये होता है। जो कि 1 रूपये प्रति पृष्ठ दर से निर्धारित किया गया है। 
कलेक्टर श्री दुबे ने बताया है कि नामावली का मूल्य नगद या चालान कोषालय में शीर्ष क्रमांक 0070-अन्य प्रशासकीय सेवायें, 02-निर्वाचन, 104-कोर्ट जुर्माने और प्राप्तियाँ, 800-अन्य प्राप्तियाँ में जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर नामावली प्राप्त की जा सकती है। वर्ष 2014 की मतदाता सूची की द्वितीय अनुपूरक सूची पृथक से प्राप्त होने पर पृष्ठ संख्या के मान से उसका मूल्य पृथक से देना होगा। 
क्रमांक: 163/2014/521/वर्मा

No comments:

Post a Comment