JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, March 12, 2014

लोकसभा निर्वाचन, 2014 दूरभाष नियंत्रण कक्ष के लिये कर्मचारी नियुक्त प्रभारी अधिकारी होंगे जोसेफ बक्सला

लोकसभा निर्वाचन, 2014
दूरभाष नियंत्रण कक्ष के लिये कर्मचारी नियुक्त
प्रभारी अधिकारी होंगे जोसेफ बक्सला


खंडवा (12 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के लिये खनिज शाखा खंडवा के नवीन भवन में प्रतिस्थापित दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 पर स्थापित दूरभाष नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों को समयावधि के लिये नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग आॅफिसर 28-खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र द्वारा कर्मचारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट खंडवा से निर्वाचन कार्य समाप्ति तक संयोजित किया गया है। 
अनुरेखक संभागीय परियोजना अधिकारी लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू.इकाई खंडवा अमित डोंगरे तथा दैनिक वेतन भोगी भृत्य कार्यालय कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 13 खंडवा मंशाराम मालाकार को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक के लिये, सहायक ग्रेड-3 संभागीय परियोजना अधिकारी लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू.इकाई खंडवा राजेश कुमार डोके तथा भृत्य कार्यालय वाणिज्य कर विभाग खंडवा जमनलाल को शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिये तथा सहायक ग्रेड-3 कार्यालय प्राचार्य, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा नीरज वशिष्ठ तथा भृत्य कार्यालय सिविल सर्जन सह अधीक्षक खंडवा जिशान खान को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक के लिये नियुक्त किया गया है। क्रीड़ा अधिकारी खंडवा जोसेफ बक्सला मोबाईल नंबर 9826310656 को दूरभाष नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
सहायक रिटर्निंग आॅफिसर ने निर्देश दिये है कि दूरभाष नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कर्मचारी प्रतिदिन निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर आगामी दल के कार्यालय में आगमन के पश्चात् ही प्रस्थान करेंगे तथा प्रभारी अधिकारी दूरभाष नियंत्रण कक्ष को समय-समय पर आवश्यक सूचनाओं से अवगत करवाते रहेंगे। 
                                   क्रमांक: 73/2014/431/ वर्मा

No comments:

Post a Comment