JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, March 19, 2014

लोकसभा निर्वाचन, 2014 के लिये उड़नदस्ता दल गठित विधानसभावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त प्रत्येक गठित टीम के साथ होंगे पुलिसकर्मी एवं व्हीडियोग्राफर अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की करेंगे निगरानी

लोकसभा निर्वाचन, 2014 के लिये उड़नदस्ता दल गठित
विधानसभावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
प्रत्येक गठित टीम के साथ होंगे पुलिसकर्मी एवं व्हीडियोग्राफर
अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की करेंगे निगरानी

खंडवा (19 मार्च, 2014) - जिले में लोकसभा आम चुनाव, 2014 के सुचारू संचालन के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने उड़नदस्ता ;थ्सलपदह ेुनंकद्ध  का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे द्वारा उड़नदस्ता के लिये विधानसभावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीमों के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को भी नियुक्त कर दिया गया हैं।  यह उड़नदस्ता ;थ्सलपदह ेुनंकद्ध दल लोकसभा निर्वाचन, 2014 में लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे से संबंधित निगरानी के लिये गठित किये गये है। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि टीमों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचार संहिता प्रारंभ होने के दिनांक से कार्य समाप्ति तक कार्य संपादित करने के लिये नियुक्त किये गये हैं। सभी दलों की ड्यूटी 8-8 घण्टे की समय चक्रानुसार रहेगी। साथ ही निर्देश दिये गये है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौपें गये दायित्वों को निर्वहन आपसी समन्वय एवं सहयोग से समयावधि में पूर्ण करेंगे। प्रतिदिवस की कार्यवाही से व्यय लेखा नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से अवगत करायेंगे। 
उड़नदस्ता की प्रथम टीम :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रथम टीम के लिये चारों विधानसभाओं में अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है। 
§ मांधाता विधानसभा मेें प्रथम टीम के लिये अनुविभागीय अधिकारी सामान्य वनमण्डल पुनासा एच.एस.ठाकुर तथा सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बलड़ी आशीष सोनी को नियुक्त किया गया है। 
§ वहीं हरसूद विधानसभा मेें प्रथम टीम के लिये अनुविभागीय अधिकारी सामान्य वनमण्डल पूर्व कालीभीत हरसूद डी.एल.डोडवे तथा संगणक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद अनिल डोंगे को नियुक्त किया गया है।
§ इसी प्रकार खंडवा विधानसभा की प्रथम टीम में सहायक वरसंक्षक सामान्य वनमण्डल खंडवा एस.एस.पाण्डे तथा लेखापाल रा.ना.उच्च.मा.शाला खंडवा संजय अत्रे को शामिल किया है। 
§ पंधाना विधानसभा में सहायक वनसंरक्षक अनुविभागीय अधिकारी अनुसंधान विस्तार वृत्त खंडवा एन.एल.अहिरवार तथा सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत छैगाँवमाखन प्रमोद रायकवार सम्मिलित है। 
उड़नदस्ता की द्वितीय टीम :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने द्वितीय टीम का गठन कर विधानसभावार अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मिलित किया है। 
§ मांधाता विधानसभा मेें द्वितीय टीम के लिये अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डलाधिकारी उत्पादन पुनासा कैलाश भदकारे तथा पंचायत समन्वयक जनपद पंचायत बलड़ी भागीरथ प्रसाद मालवीय को नियुक्त किया गया है। 
§ वहीं हरसूद विधानसभा मेें द्वितीय टीम के लिये अनुविभागीय अधिकारी उप वनमण्डलाधिकारी पश्चिम कालीभीत उत्पादन वनमंडल खंडवा सोमकुमार तथा सहायक ग्रेड-3 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरसूद रितेश उपाध्याय को नियुक्त किया गया है।
§ इसी प्रकार खंडवा विधानसभा की द्वितीय टीम में उप वनमण्डलाधिकारी वनमण्डलाधिकारी उत्पादन खंडवा के.के.गोखले तथा सहायक ग्रेड-3 वनमंडलाधिकारी सामान्य खंडवा सुरेन्द्र कुमार बर्वे को शामिल किया है। 
§ पंधाना विधानसभा की द्वितीय टीम में सहायक वनसंरक्षण अनुसंधान विस्तार वृत्त खंडवा पी.के.रावत तथा लेखापाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पंधाना रितेश मोदी सम्मिलित है। 
उड़नदस्ता की तृतीय टीम :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने तृतीय टीम का गठन कर विधानसभावार अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। 
§ मांधाता विधानसभा मेें तृतीय टीम के लिये उप प्रबंधक जिला युनियन एस.के.रनशोरे तथा पंचायत समन्वयक जनपद पंचायत बलड़ी अरविन्द कुमार धूमकेतु को नियुक्त किया गया है। 
§ वहीं हरसूद विधानसभा मेें तृतीय टीम के लिये उप प्रबंधक वनसंरक्षक वृत्त खंडवा डी.सी.महाजन तथा सहायक ग्रेड-3 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरसूद अभय पाटीदार को नियुक्त किया गया है।
§ इसी प्रकार खंडवा विधानसभा की तृतीय टीम में उप प्रबंधक म.प्र.वन विकास निगम रिजर्व, खंडवा आर.के.टेकाम तथा सहायक ग्रेड-3 वनमंडलाधिकारी सामान्य खंडवा नंदकिशोर मराठे को शामिल किया है। 
§ पंधाना विधानसभा की तृतीय टीम में सहायक वनसंरक्षक कावेरी वनमण्डल एन.वी.डी.ए. काॅलोनी सुनिल पंवार तथा सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत पंधाना सखाराम देवड़ा सम्मिलित है। 
                    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक गठित टीम के साथ पुलिस कार्यालय से पुलिसकर्मी तथा जिला कार्यालय निर्वाचन विभाग से व्हीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी उड़नदस्ता दल को अपने स्तर से क्षेत्र आवंटित करेंगे। 
क्रमांक: 103/2014/461

No comments:

Post a Comment