JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, March 28, 2014

आयोग द्वारा पदस्थ प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग अधिकारी नियुक्त

आयोग द्वारा पदस्थ प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग अधिकारी नियुक्त


खंडवा (28 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पदस्थ समस्त प्रेक्षकों के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने लायजनिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया है। 
सुरेश कुमार सिन्हा के लिये नियुक्त लायजनिंग अधिकारी :- आई.ए.एस. बिहार सुरेश कुमार सिन्हा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की 174-बागली, 175-मांधाता, 177-खंडवा तथा 182 बड़वाह विधानसभाआंें के लिये सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। जिनकी सहायता के लिये कलेक्टर श्री दुबे ने लायजनिंग अधिकारी के रूप में उपसंचालक कृषि खंडवा ओ.पी.चैरे को नियुक्त किया है। वही सहायक कर्मचारियों के रूप में आशुलिपिक कार्यालय एन.एच.डी.सी. आर.एण्ड आर. एम.के.जगताप, कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्यालय सी.ई.ओ. जनपद पंचायत छैगाँवमाखन रोहित जैन तथा भृत्य कार्यालय प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय जगदीश गौर को नियुक्त किया है। 
चोटेन धेंदुप लामा के लिये नियुक्त लायजनिंग अधिकारी :- आई.ए.एस. वेस्ट बंगाल चोटेन धेंदुप लामा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की 178-पंधाना, 179-नेपानगर, 180-बुरहानपुर तथा 181-भीकनगाँव विधानसभाआंें के लिये सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। जिनकी सहायता के लिये कलेक्टर श्री दुबे ने लायजनिंग अधिकारी के रूप में उपसंचालक आत्मा कृषि खंडवा एस.एस.राजपुत को पदस्थ किया है। वहीं सहायक कर्मचारियों के रूप में आशुलिपिक कार्यालय अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.वि.कं.लि.खंडवा हेमन्त उपाध्याय, कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्यालय वाणिज्यिक कर अधिकारी आनंद गुप्ता तथा भृत्य कार्यालय प्राचार्य म.ल.ब.क.विद्यालय उमेश चैधरी को नियुक्त किया है।
जयंत खानरा के लिये नियुक्त लायजनिंग अधिकारी :- आई.आर.एस. वेस्ट बंगाल जयंत खानरा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की 174-बागली, 175-मांधाता, 177-खंडवा, 178-पंधाना, 179-नेपानगर, 180-बुरहानपुर, 181-भीकनगाँव तथा 182-बड़वाह विधानसभाआंें के लिये व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। जिनकी सहायता के लिये कलेक्टर श्री दुबे ने लायजनिंग अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक म.प्र.प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई खंडवा जीवन गुप्ता को पदस्थ किया है। वहीं सहायक कर्मचारियों के रूप में आशुलिपिक कार्यालय वरसंरक्षक खंडवा वृत्त खंडवा शरद सोमानी, कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्यालय प्राचार्य श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय नरेन्द्र नीलकंठ तथा भृत्य कार्यालय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण आत्माराम यादव को नियुक्त किया है।
क्रमांक: 159/2014/517/वर्मा

No comments:

Post a Comment