JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, March 26, 2014

स्वास्थ्य विभाग ओ.पी.डी. पर्चियों के माध्यम से दे रहा मतदाता जागरूकता का संदेश

स्वास्थ्य विभाग ओ.पी.डी. पर्चियों के माध्यम से दे रहा मतदाता जागरूकता का संदेश




खंडवा (26 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 में अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकारी के प्रति जागरूक के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओ.पी.डी पर्ची के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रति दिवस लगभग 500 मरीजों के लिये ओ.पी.डी पर्जी जारी की जाती है। ओ.पी.डी. पर्ची प्रत्येक ब्लाॅक स्तर की संस्थाओं के माध्यम से भी जारी की जाती हैं। ओ.पी.डी. पर्ची पर आगामी 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान अवश्य करने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही विभागीय पत्राचार में भी उक्त संदेश का प्रसारण सतत् रूप से किया जा रहा है। श्री पनिका ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने की इस विधि से मतदान दिवस तक ओ.पी.डी. पर्ची के माध्यम से हजारों मतदाताओं को जागरूक किया जा सकेगा।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 139/2014/497/वर्मा

No comments:

Post a Comment