JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, March 22, 2014

तीन से ज्यादा वाहनों का काफिला न निकाला जाए नहीं गिन जायेंगे सुरक्षा एजेंसियों के वाहन

तीन से ज्यादा वाहनों का काफिला न निकाला जाए
नहीं गिन जायेंगे सुरक्षा एजेंसियों के वाहन 


खंडवा (22 मार्च, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। जिसके लिये राजनैतिक दलों व संभावित उम्मीदवारों द्वारा प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। मतदाताओं पर प्रभाव बनाने के लिये कुछ राजनैतिक दलों व संभावित उम्मीदवारों द्वारा बहुत बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला निकाले जाने की संभावना है। जिसे दृष्टिगत रखने हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने निर्देश दिये है कि तीन से ज्यादा वाहनों का काफिला न निकाला जाये। 
सड़क पर बहुत अधिक संख्या में वाहनों का काफिला चलने से पूरी यातायात व्यवस्था अनियंत्रित हो जाती है, जिससे की सड़क पर चलने वाले और सड़क किनारे निवासरत् एवं व्यवसायरत् व्यक्तियों के जीवन को व उनकी सुरक्षा को भी खतरा है। इसलिये भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने निर्देश दिये है कि खंडवा जिले की सीमा में निर्वाचन के दौरान किसी भी राजनैतिक पार्टी अथवा राजनैतिक व्यक्ति द्वारा 3 से अधिक वाहनों का काफिला न निकाला जाये। साथ ही कहा गया है कि यह प्रतिबंध किसी व्यक्ति की सुरक्षा आवश्यकताओं के लिये प्रयुक्त, सुरक्षा एजेंसियों के वाहनो पर लागू नहीं होगा। अर्थात् 3 वाहनों को गिने जाने में सुरक्षा एजेंसियों के वाहन नहीं गिने जायेंगे। वहीं यह आदेश 16 मई तक प्रभावशील रहेगा। 
क्रमांक: 119/2014/477/वर्मा

No comments:

Post a Comment