JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 13, 2014

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये लाॅज होटलों के मालिकों को दिये निर्देश कहा संस्थानांें में ठहरनें वाले प्रत्येक व्यक्ति की दैनिक जानकारी करें प्रस्तुत

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये लाॅज होटलों के मालिकों को दिये निर्देश
कहा संस्थानांें में ठहरनें वाले प्रत्येक व्यक्ति की दैनिक जानकारी करें प्रस्तुत

खंडवा (13 मार्च, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिये निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार आदि कार्य में बाहरी व्यक्तियों में कुछ असामाजिक तत्व भी इस जिले में घुसपैठ कर जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास कर सकते हैं। जिसके कारण जिले के लोक शांति को आसन्न खतरा उत्पन्न हो सकता है। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने लोकसभा निर्वाचन, 2014 को दृष्टिगत रखते हुए सराय अधिनियम 1867 की धारा 8 के अंतर्गत जिले की राज्सव सीमा में आने वाली सभी सराय, धर्मशालाओं, होटलों तथा लाॅज के मालिकों, प्रबंधकों को आदेश दिये है। श्री दुबे ने आदेश देते हुए कहा है कि अपने होटल, लाॅज, सराय एवं धर्मशाला में ठहने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। सूचना संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी के पास अगले दिवस शाम 5 बजे तक भेजना अनिवार्य है। यह आदेश 16 मई, 2014 तक प्रभावशील रहेगा। 
क्रमांक: 83/2014/441/वर्मा

No comments:

Post a Comment