JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, March 11, 2014

स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान पर व्ही.सी. आयोजित

स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान पर व्ही.सी. आयोजित






खंडवा (11 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान के संबध में स्वीप गतिविधियों की तैयारियों पर राज्य स्तरीय व्हीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन मंगलवार को किया गया।
    स्वीप प्लान के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी संजय सिंह बघेल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के दौरान स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान की दिशा में प्रदेश के सभी जिलो में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही बैंको, बीएसएनएल और जनसपंर्क अधिकारियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के अंतर्गत किए गये कार्यों की जिलावार समीक्षा की गई।
    इस दौरान जनसपंर्क विभाग के उपसंचालक एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव ने जिला जनसपंर्क अधिकारियों के द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की दिशा में प्रचार प्रसार की गति बढ़ाने के लिए अवगत कराया। साथ ही एम.सी.एम.सी. के द्वारा माॅनीटरिंग का कार्य प्रारंभ करने की जानकारी प्राप्त की।
    व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग में स्वीप के नोडल अधिकारी ए.के.विजयवर्गीय ने बताया कि विभिन्न बैंको के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए जानकारी दी जा रही है। साथ ही पोस्टर, बैनर बैंको पर लगाये गये है। बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि बीएसएनएल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए टेलीफोन और मोबाइलों में मतदान करने के प्रति मतदाताओं को संदेश दिया जा रहा है। साथ ही मतदान के 10 दिन पूर्व से केवलों को दुरूस्थ रखा जायेगा। जनसपंर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही एमसीएमसी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिट मीडिया में पेड न्यूज एवं विज्ञापन पर निगरानी की कार्यवाही से अवगत कराया। व्ही.सी. में उपस्थित प्रभुल्ल मण्डलोई ने गत् विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता को लेकर किये गये प्रभावी एवं सफल कार्यों को वर्तमान लोकसभा में भी करने की बात कही। जिसे श्री बघेल द्वारा सराहा गया। व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, लोक सेवा प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह जादम, जिला चिकित्सालय के मीडिया प्रभारी व्ही.एस.मण्डलोई उपस्थित थे।                            
क्रमांक: 71/2014/429/ वर्मा

No comments:

Post a Comment