JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 6, 2014

लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न खर्च सीमा 35 लाख से बढ़ाकर की 70 लाख रूपये

लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
खर्च सीमा 35 लाख से बढ़ाकर की 70 लाख रूपये


खंडवा (05 मार्च 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 की भारत निर्वाचन द्वारा तारीखों की घोषणा करने के साथ ही सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके मद्देनजर बुधवार की शाम कलेक्टोरेट सभागृह में राजनैतिक दलों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचारण संहिता एवं निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन, 2014 में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय की सीमा 35 लाख से बढ़ाकर 70 लाख कर दी है। 
साथ ही उन्होंने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को शासकीय संपत्ति विरूपण अधिनियम, निर्वाचन अनुविक्षण, राजनैतिक दलों और अधिकारियों की आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम अभी भी जुड़वाये जा सकते हैं और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। वहीं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल निर्धारित भुगतान कर मतदाता सूची प्राप्त कर सकेंगे। 
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर पंकज जैन समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
क्रमांक: 30/2014/388/वर्मा

No comments:

Post a Comment