JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 6, 2014

लोकसभा निर्वाचन 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो निर्वाचन कार्य

लोकसभा निर्वाचन 2014 
लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश
ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो निर्वाचन कार्य


खंडवा (06 मार्च, 2014) - जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने खंडवा लोकसभा सीट में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिये पुलिस अधीक्षक खंडवा को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित एवं क्रियान्वयन करने के आदेश जारी कर दिये हैं। गौरतलब है कि 5 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई हैं। यह प्रतिबंधात्मक आदेश जिला दण्डाधिकारी श्री दुबे ने मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्वाचन निर्देश पुस्तिका के अनुरूप दिये हैं। जिसके अंतर्गत उन्होंने निर्वाचन के दौरान पुलिस अधीक्षक को - 
§ निर्वाचन की घोषणा के दिनांक से निर्वाचन समाप्ति तक नवीन शस्त्र लायसेंस जारी करने पर रोक लगाने के।
§ बुरे एवं गुण्डा तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाने के। 
§ अवैध अस्त्र-शस्त्रों को जप्त करने, सर्वे करने एवं संलग्न तत्वों तथा व्यक्तियों को गिरतार करने के।
§ जमानत पर छूटे तत्वों की निगरानी करने के। 
§ हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर कार्यवाही करने के। 
§ पूर्व निर्वाचन के समय मतदान केन्द्र पर लूट करने वाले तत्वों पर कार्यवाही तथा उनके अस्त्र आदि जप्त करने के। 
§ लायसेंसशुदा व्यक्तियों की पहचान कर, आग्नेय अस्त्र जमा करने तथा लायसेंस निरस्त करने के। 
§ शस्त्रों को लाने ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित करने के। 
§ लारी, छोटे व्हीकल एवं अन्य सभी वाहनों की निर्वाचन के तीन दिन पूर्व में परिणाम घोषणा के दिनांक तक सघन जाँच करने के निर्देश दिये गये हैं। 
जिससे कि अवांछित तत्व शस्त्र तथा अस्त्रों का परिवहन निर्वाचन क्षेत्र में नहीं किया जा सके। साथ ही उन्होंने समस्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को सख्ती से क्रियान्वित कराने के आदेश भी दिये हैं। 
क्रमांक: 36/2014/394/वर्मा

No comments:

Post a Comment