JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, March 5, 2014

खंडवा लोकसभा के लिए 24 अप्रैल को होगा मतदान 16 मई को होगी मतगणना जिले में आज से आदर्ष आचार संहिता प्रभावी - कलेक्टर श्री दुबे

खंडवा लोकसभा के लिए 24 अप्रैल को होगा मतदान
16 मई को होगी मतगणना
जिले में आज से आदर्ष आचार संहिता प्रभावी - कलेक्टर श्री दुबे






खंडवा (05 मार्च 2014) - जिले में आज से ही आदर्ष आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिसका की संपूर्ण लोकसभा निर्वाचन के दौरान कड़ाई से पालन कराया जाएगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने बुधवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विधानसभा की तरह ही लोकसभा निर्वाचन में भी मतदातओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिये जिले में स्वीप संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन, 2014 में अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थि 70 लाख रूपये तक निर्वाचन के दौरान खर्च कर पायेंगे। 
                            साथ ही कलेक्टर श्री दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को लोकसभा निर्वाचन-2014 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिसके मददेनजर संपूण देष में आदर्ष आचार संहिता क्रियाषील हो गई है। श्री दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण देष में जहां 9 चरणों में लोकसभा निर्वाचन संपन्न होंगे। वहीं मध्यप्रदेष में 3 चरणों में मतदान होगा। 
        जिसमें  प्रथम चरण में मतदान 10 अप्रैल को होगा जिसमें 9 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। वहीं द्वितीय चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा जिसमें की 10 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। इसी प्रकार प्रदेष में तृतीय एवं अंतिम चरण का चुनाव 24 अप्रैल को होगा जिसमें की 10 लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा। बहरहाल गौरतलब है कि प्रदेष में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई तक नौ चरण में मतदान होंगे। जिनकी मतगणना 16 मई को होगी। 
खंडवा लोकसभा के लिए 24 अप्रैल को होगा मतदान :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा लोकसभा सीट के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 6 वे चरण में 24 अप्रैल दिन गुरुवार को मतदान होगा। 
यह रहेगी तिथीवार प्रक्रिया:- 24 अप्रैल को खंडवा लोकसभा सीट के लिए होने वाले आम चुनाव के लिए यह तिथीवार प्रक्रिया- 
अधिसूचना जारी होने के दिनांक - 29 मार्च 2014 दिन शनिवार।
नामांकन भरने की अंतिम तिथी- 5 अप्रैल 2014 दिन शनिवार। 
नामांकित फार्मों की स्क्रुटनी तिथी- 7 अप्रैल 2014 दिन सोमवार। 
नाम वापस लेने की अंतिम तिथी- 9 अप्रैल 2014 दिन बुधवार। 
मतदान की तिथी की तिथी- 24 अप्रैल 2014 दिन गुरुवार। 
मतगणना की तिथी - 16 मई 2014  दिन शुक्रवार। 
लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा हैं शामिल :- पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में चार जिलों की 8 विधानसभाएं शामिल है। जिनमें खंडवा जिले की खंडवा, पंधाना और मांधाता। बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर और नेपानगर। देवास जिले की बागली। खरगोन जिले की भीकनगांव और बड़वाह विधानसभाएं शामिल है। 
लोकसभा निर्वाचन 2009 में 59.95 प्रतिषत मतदाताओं ने किया था मताधिकार का उपयोग :- पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन- 2009 में 59.95 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। जिसमें 13लाख 55 हजार 325 कुल मतदाताओं में से 8 लाख 12 हजार 481 मतदाताओं ने मत डाले थे। वर्तमान में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 41 हजार 912 मतदाता हैं। जिनमें से 90 लाख 4 हजार 96 पुरूष एवं 8 लाख 37 हजार 816 महिला मतदाता हैं। 
अभी की स्थिति में 1939 मतदान केन्द्र :- वर्तमान स्थिति में लोकसभा क्षेत्र खंडवा में कुल 1939 मतदान केन्द्र है। जिसमें बागली विधानसभा क्षेत्र में 247, मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 222, खंडवा विधानसभा क्षेत्र में 244, पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 249, नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 241, बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 295, भीकनगाँव विधानसभा क्षेत्र में 227 और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में 214 मतदान केन्द्र हैं। 
टीप:- फोटो क्रमांक 0503141 से 0503145 मेल की गई हैं। 
क्रमांक: 28/2014/386/वर्मा

No comments:

Post a Comment