JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 6, 2014

जिला स्वीप कमेटी की बैठक आयोजित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टास्क टीम के सदस्य रवि पंडित द्वारा की गयी अध्यक्षता

जिला स्वीप कमेटी की बैठक आयोजित
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टास्क टीम के सदस्य रवि पंडित द्वारा की गयी अध्यक्षता



खंडवा (05 मार्च 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने संबंधित स्वीप कमेटी की बैठक बुधवार को जिला पंचायत के सभाग्रह में आयोजित की गयी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टास्क टीम के सदस्य रवि पंडित की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर भी उपस्थित रहे। जिले में मतदाता जागरूक्ता विधानसभा निर्वाचन 2014 में की गयी गतिविधियों एव उसके परिणामों से रवि पंडित को अवगत कराया गया। टास्क टीम सदस्य रवि पंडित द्वारा बतलाया गया की विगत लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिन क्षेत्रों में सबसे कम वोंटिंग की गयी थी, वहाँ जागरूकता के अधिक कार्य किये जाने है। विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों का प्रयोग कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाना है।
            बैठक में महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आकाशवणी खण्डवा, एन.एस.एस., के अधिकारीयों एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष व केंम्पस ऐंम्बेस्डर द्वारा विगत विधानसभा निर्वाचन 2014 में उनके द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी रवि पंडित को दी गयी। साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2014 मे मतदाता जागरूकता हेतु जिले में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी भी दी गयी। 
                   सीईओ जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर द्वारा बतलाया गया कि मतदाता जागरूक्ता हेतु जिले में पोस्टर बेनर, रैलियों, दीवार लेखन, आकाशवाणी की परिचर्चाओं, रेडियो जिंगल, कलापथक दल के सदस्यों द्वारा नुक्कड नाटक एवं गायन, स्थानीय केवल नेटवर्क पर मतदाता जागरूकता के प्रसारण, के साथ-साथ जिला स्वीप के फेसबुक पेज, वाटसअप मेसिंजर, का भी उपयोग किया जायेगा। साथ ही केम्पस ऐम्बेस्डरों द्वारा युवाओं में मतदान जागरूकता लाने का अभियान भी सत्त चलाया जावेगा। श्री तोमर द्वारा बतलाया गया कि सभी गतिविधियों के संचालन हेतु विभिन्न विभागों के मैदानी अमले जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, ए.एन.एम., कोटवारों आदिे की सेवायें ली भी जायेगी एवं जिले में मतदान के प्रतिशत को अवशय बढ़़ाया जायेगा।
टीप:- फोटो क्रमांक 0503146, 0503147 मेल की गई हैं। 
क्रमांक: 29/2014/387/वर्मा

No comments:

Post a Comment