नाम जुड़वाने के लिये जिले में आज लगेंगे स्पेशल वोटर कैम्प
सभी 949 मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. रहेंगे उपस्थित
कलेक्टर ने मतदाताओं से नाम जुड़वाने का किया आह्वान
खंडवा (08 मार्च, 2014) - सम्पूर्ण जिले में आज 9 मार्च को नाम जुड़वाने के लिये स्पेशल वोटर केम्प आयोजित किये जा रहे हैं। यह केम्प जिले के सभी 949 मतदान केन्द्र पर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी 949 मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी बी.एल.ओ. के पास पर्याप्त मात्रा में फार्म 6 अनिवार्यतः मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य देखें। साथ ही ऐसे मतदाता जिनके पास ईपिक कार्ड है परंतु गलती से मतदाता सूची में नाम कट गया हो, वे भी शिविर में जाकर सूची में नाम जोड़ने के लिये फार्म 6 दे सकते हैं। कलेक्टर श्री दुबे ने मतदाता सूची में नाम जुड़ने से छूटे मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा है कि वे आज ही अपने-अपने वार्डों में मतदान केन्द्रों पर उपस्थित बी.एल.ओ. से सम्पर्क कर फार्म 6 भरें तथा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें।
क्रमांक: 51/2014/409/ वर्मा
No comments:
Post a Comment