JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 6, 2014

9 मार्च को सभी बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर जोडेगें नाम

9 मार्च को सभी बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर जोडेगें नाम


खंडवा (06 मार्च, 2014) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने से वंचित रह गये पात्र मतदाताओं के लिये 9 मार्च को विशेष अभियान स्वरूप सभी बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र मे उपस्थित रहकर नाम जोड़ने के आवेदन प्रारूप 6 प्राप्त करेगें। मतदान केन्द्र स्तर का ग्रामीण मैदानी अमला जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सचिव नाम जुड़ने से वंचित पात्र मतदाताओं के नाम फोटो निर्वाचक नामावली में शामिल कराने के कार्य में बी.एल.ओ. का सहयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र में बी.एल.ओ. के माध्यम से 9 मार्च को पात्र मतदाताओं के नाम शामिल कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
क्रमांक: 37/2014/395/ वर्मा

No comments:

Post a Comment