जिला जनसम्पर्क कार्यालय, खंडवा
समाचार
लोकसभा निर्वाचन 2014
कलेक्टर ने 9 मार्च को विशेष कैम्प आयोजित करने के दिये निर्देश
बी.एल.ओ. लेवल के अधिकारियों के संबंध में स्पेशल कैम्प होंगे आयोजित
खंडवा
(07 मार्च, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी द्वारा 9 मार्च को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष
कैम्प आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं। श्री दुबे ने निर्देश दिये है
कि मतदन केन्द्र पर बी.एल.ओ. मतदाता सूची को सूचना बोर्ड एवं दिवाल पर
चस्पा करें। साथ ही मतदाता के नामों को पढ़कर सुनाना भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि बी.एल.ओ. अपने
साथ पर्याप्त मात्रा में फार्म नंबर 6, 7, 8, 8ए रखें। साथ ही 9 मार्च को
लगने वाले शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता
सूची में छूट गये हैं, उनसे फार्म नंबर 6 भरवाकर नाम जोड़ने की कार्यवाही
करें। सभी नागरिकों एवं मतदाताओं को अपील भी करें कि उनके पास मतदाता परिचय
फोटोपत्र है, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य देख कर पुष्टि करें,
कि उनका मतदाता सूची में नाम शामिल है। फोटो परिचय पत्र उपलब्ध हो एवं
मतदाता सूची में नाम न हो, तो ऐसे मतदाताओं से फार्म नंबर 6 भरवाकर नाम
जोड़ने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि कोटवार/चैकीदार इत्यादि
से क्षेत्र में डोण्डी पिटवाई जायें। नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम एवं
नगर पालिका के सहयोग से एनाउन्स कराया जाये। मतदाता को यह बताया जाये कि
केवल मतदाता और फोटो परिचय पत्र उपलब्ध हो किन्तु मतदाता सूची मंें नाम
नहीं होगा तो मतदाता मतदान नहीं कर सकते हैं। सभी मतदाता अपना नाम मतदाता
सूची में होने की पुष्टि करें। जिन मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जोड़े
हो, नियमित फार्म 6 भरे हैं, बी.एल.ओ. (बूथ लेवल अधिकारी) से शीघ्र उपलब्ध
करायें। निर्वाचक रजिस्ट्रिीकरण अधिकारी प्रक्रिया का पालन कर 11 दिन में
फार्मों का निराकरण करें। कलेक्टर ने समस्त बी.एल.ओ. से कहा है कि वे यह
प्रयास करें कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्य की माॅनीटरिंग करें। आयोग द्वारा बनाये गये
सी.ई.ओ. पोर्टल पर विधानसभावार 11 मार्च तक एण्ट्री भी करायें।
शिविर में आये फार्मों
का निराकरण 20 मार्च, 2014 तक कराकर स्टेटस प्रतिवेदन भी आयोग को भेजने के
लिये जानकारी भेजे। इस संबंध मेें गत् व्हीडियो कांफ्रेंसिंग में भी आपको
विस्तृत निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांक: 44/2014/402/ वर्मा
No comments:
Post a Comment