JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, March 7, 2014

== विश्राम भवनों, गृहों, गेस्ट हाउस के आरक्षण के लिये अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2014

विश्राम भवनों, गृहों, गेस्ट हाउस के आरक्षण के लिये अधिकारी नियुक्त

खंडवा (07 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (क) के प्रावधानों के तहत् विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से अधिगृहित किया गया है। इस दौरान लोकसभा आम चुनाव, 2014 के अंतर्गत निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक की अवधि के लिये विश्राम गृह, विश्राम भवन तथा गेस्ट हाउस में कक्षों के आरक्षण के लिये खंडवा जिले में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 
सिटी मजिस्ट्रेट खंडवा द्वारा खंडवा मुख्यालय के समस्त विश्राम गृह, विश्राम भवन, गेस्ट हाउस तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पुनासा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना संबंधित तहसील क्षेत्र के समस्त विश्राम गृह, विश्राम भवन तथा गेस्ट हाउस का आरक्षण किया जायेगा। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने निर्देश दिये है कि निर्वाचन अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित राजनैतिक गतिविधियाँ शासकीय विश्राम गृह, विश्राम भवन तथा गेस्ट हाउस में न हो। निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये। 
क्रमांक: 45/2014/403/ वर्मा
 

No comments:

Post a Comment